![सरकार को ये पसंद नहीं : राहुल गांधी ने ट्वीट कर सुनाई खरी-खरी](https://c.ndtvimg.com/2021-09/6f276rgc_rahul-gandhi-ani-twitter_625x300_10_September_21.jpg)
सरकार को ये पसंद नहीं : राहुल गांधी ने ट्वीट कर सुनाई खरी-खरी
NDTV India
कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले 10 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि कानून वापस नहीं लिए गए तो जहां चुनाव होंगे, वहीं सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे.
कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया है. इसे लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि किसानों का अहिंसक सत्याग्रह आज भी अखंड है, लेकिन शोषण करने वाली सरकार को ये नहीं पसंद है. इसलिए #आजभारतबंद_है. बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि इस दौरान वे सभी राष्ट्रीय और राज्य मार्गों को जाम करेंगे. कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले 10 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि कानून वापस नहीं लिए गए तो जहां चुनाव होंगे, वहीं सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से अपील की है कि वे आंदोलन का रास्ता छोड़कर वार्ता का रास्ता अपनाएं. उन्होंने कहा कि किसानों की बताई गई आपत्तियों पर पहले भी कई बार बात हो चुकी है, लेकिन फिर भी उनकी कोई बात बची है तो सरकार वार्ता करने के लिए तैयार है.