!['सरकार को काम संभाले 24 घंटे भी नहीं हुए लेकिन..' : केंद्रीय टीम को लेकर बोलीं ममता बनर्जी](https://c.ndtvimg.com/2021-05/c7o80u0k_mamata-banerjee-afp_625x300_06_May_21.jpg)
'सरकार को काम संभाले 24 घंटे भी नहीं हुए लेकिन..' : केंद्रीय टीम को लेकर बोलीं ममता बनर्जी
NDTV India
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, सरकार को काम संभाले 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और वे यहां टीमें और मंत्रियों को भेज रहे हैं. तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेने वाली ममता ने कहा, कोई भी जो बाहर से आएगा, भले ही वह स्पेशल फ्लाइट से हो, हम उसका RT-PCR टेस्ट करेंगे, इस मामले में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में हुई हिंसा के मद्देनजर टीम भेजने के मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. गौरतलब है कि बंगाल विधानसभा के रविवार को घोषित नतीजों में तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीटें जीतकर धमाकेदार जीत दर्ज की है, इसके बाद राज्य के कुछ स्थानों में हिंसा की खबरें आई थीं. टीएमसी ने तीसरी बार राज्य में सरकार में वापसी की है. राज्य में झड़पों की आई खबरों को लेकर टीएमसी और बीजेपी ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं.More Related News