
सरकार की आंखों में धूल झोंक रहे अधिकारी, एक ही रेजिस्ट्रेशन नंबर पर दो एंबुलेंस का करा रहे परिचालन
ABP News
एंबुलेंस परिचालन से जुड़े पदाधिकारी ठप पड़े एंबुलेंस को भी कागजों पर चलता हुआ दिखा कर सरकार को चूना लगा रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि बिना नंबर की गाड़ियों का किस आधार पर गैरेज से बिल बनवाया जा रहा है? इस पूरे मामले में कौन-कौन शामिल है?
बेतिया: कोरोना काल में एंबुलेंस की अहमियत कितनी बढ़ गयी है, ये समझाने की जरूरत नहीं है. लेकिन मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस के जरिए कुछ जगह सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है. ताजा मामला बिहार बेतिया का है, जहां एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर दो-दो एंबुलेंस के परिचालन की बात सामने आई है. आमतौर पर एक नंबर पर दो बसों या ट्रकों के परिचालन की बात सामने आती है. लेकिन एक नंबर पर दो सरकारी एंबुलेंस का परिचालन होना चौंकाने वाली बात है. क्या है पूरा मामला?More Related News