सरकार का बयान- देश में कोविड-19 रोधी टीके की 41 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं
ABP News
सरकार ने बयान जारी कर बताया है कि देश में कोविड-19 रोधी टीके की 41 करोड़ से अधिक खुराक लोगों को दी जा चुकी है.
नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को 31.79 लाख खुराक लगाये जाने के साथ ही देश में कोविड-19 रोधी टीके की 41 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि मंगलवार को 18 से 44 साल आयु वर्ग के 15,03,713 लोगों को टीके की पहली खुराक लगायी गयी जबकि 1,36,257 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी. टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरूआत के बाद से देश भर में 18 से 44 साल आयु वर्ग के कुल 12,92,52,381 लोगों को पहली खुराक और 52,11,066 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि देश में अबतक कोविड-19 रोधी टीके की 41,52,25,632 खुराक दी जा चुकी हैं.More Related News