
सरकार का दावा- कोरोना में ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई, छलक उठा दिल्ली के इन परिवारों का दर्द
ABP News
दिल्ली में अप्रैल-मई में करीब दो सप्ताह तक ऑक्सीजन की कमी का गंभीर संकट रहा था. दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 23 अप्रैल को करीब 20 कोविड-19 मरीजों की कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई थी.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा था कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई मौत नहीं हुई. सरकार के इस बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है. ये बयान सुनकर अब सैकड़ों पीड़ित परिवारों का दर्द फिर से छलक उठा है. एबीपी न्यूज़ ने दिल्ली में रहने वाले ऐसे ही परिवारों की पड़ताल की है, जिन्होंने ऑक्सीजन की कमी के चलते अपनों को खो दिया. पढ़ें ये रिपोर्ट. एक ही रात में सिर से उठा मां-बाप का सायाMore Related News