सरकारी बैंक में आज नहीं होगा काम, निजीकरण के खिलाफ 2 दिन की हड़ताल
Zee News
अगर आपका सरकारी बैंक (Government Bank) से जुड़ा कोई काम है तो वो आज पूरा नहीं हो सकेगा. आज कोई सरकारी छुट्टी (Government Holiday) तो नहीं है लेकिन हड़ताल (Strike) की वजह से सरकारी बैंक के कर्मचारी काम नहीं करेंगे. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) का दावा है कि उसकी हड़ताल में हजारों बैंक कर्मचारी शामिल होंगे.
दिल्ली: बैंक से जुड़े काम आए दिन लोगों को पड़ते ही रहते हैं. मोबाइल बैंकिंग के दौर में वैसे बैंक जाना काफी कम हो गया है लेकिन फिर भी कुछ काम के लिए ब्रांच जाना ही पड़ता है. अगर आप भी किसी काम को पूरा करने के लिए आज बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो इसे रद्द कर दीजिए क्योंकि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 2 दिन की हड़ताल बुलाई है. निजीकरण के खिलाफ 15 और 16 मार्च को UFBU ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. इसका मतलब ये होगा कि सरकारी और ग्रामीण बैंक में 2 दिन काम नहीं होगा. कुल 9 बैंक यूनियन के केंद्रीय संगठन UFBU ने यह बंद बुलाया है. बैंक कर्मचारी लगातार सरकार से अपील कर रहे हैं कि किसी भी सरकारी बैंक को निजी हाथों में न सौंपा जाए क्योंकि इससे कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ जाएगी.More Related News