सरकारी बैंकों के साथ वित्त मंत्री करेंगी 25 अगस्त को अहम बैठक, इकोनॉमी की सेहत का लेंगी जायजा
Zee News
Banks Meet With Finance Minister: कोरोना महामारी के बीच इकोनॉमी को रफ्तार देने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं, इन कदमों का कितना असर दिखा और बैंकों की स्थिति में कितना सुधार आया है, इसी को लेकर अगले हफ्ते एक बेहद अहम बैठक होगी.
नई दिल्ली: Banks Meet With Finance Minister: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 25 अगस्त को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (PSB) प्रमुखों के साथ एक जरूरी बैठक करने वाली हैं. इस बैठक में कोरोना महामारी की वजह से धीमी हुई अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की जाएगी, साथ ही बैंकों का परफॉर्मेंस रिव्यू भी किया जाएगा. पिछले साल मार्च में कोरोना महामारी के बाद से ये वित्त मंत्री और सरकारी बैंकों के प्रमुखों के बीच पहली समीक्षा बैठक होगी. सूत्रों ने कहा कि मांग और खपत बढ़ाने के लिये बैंक क्षेत्र के महत्व को देखते हए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) के मैनेजिंग डायरेक्टर्स और CEO के साथ बैठक जरूरी है. कुछ दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कहा था कि सरकार कोविड-19 महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए हर जरूरी कदम उठाने के लिए बिल्कुल तैयार है.More Related News