सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, जानें कैसे करें आवदेन; मिलेगी 40 हजार से ज्यादा सैलरी
ABP News
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे 18 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे 18 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है 25 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को इस नौकरी से जूड़ी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़नी चाहिए.
महत्वपूर्ण तिथि आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 25 मार्च, 2022आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 18 अप्रैल, 2022एसबीआई चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 20 अप्रैल, 2022ऑनलाइन परीक्षा : मई 2022जानें वैकेंसी डिटेल्स पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की इस भर्ती के द्वारा कुल 25 पदों पर भर्ती होनी है. जिसमें अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 10 पद, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 2 पद, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 7 पद, एससी उम्मीदवारों के 6 पद आरक्षित है. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास करना चाहिए. इसके लिए अभ्यर्थी की उम्र 19 से 40 साल के मध्य होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी मानदंड के तहत उम्र सीमा में छूट मिलेगी.