सरकारी दफ्तरों में जींस, टी-शर्ट प्रतिबंधित, लागू हुआ ड्रेस कोड, इस तरह दी जाएगी रैंकिंग
ABP News
अलीगढ़ के कमिश्नर ने मंडल के सभी दफ्तरों में ड्रेस कोड लागू करने का आदेश दिया है. इसके तहत जींस, टी-शर्ट और चप्पल प्रतिबंधित रहेगी.
Dress Code in Aligarh: उत्तर प्रदेश में अब सरकारी कर्मचारी जींस टी-शर्ट में नजर नहीं आएंगे. सरकार के निर्देशानुसार अब सभी कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया गया है. जींस टीशर्ट चप्पल पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ के सचिवालय से शुरू हुआ यह फरमान अब पूरे प्रदेश में लागू होता जा रहा है. अलीगढ़ में भी कमिश्नर गौरव दयाल ने अधिकारियों के जींस टीशर्ट चप्पल पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है. कमिश्नर गौरव दयाल ने अलीगढ़ मंडल के चारों जिले अलीगढ़, एटा, हाथरस और कासगंज जिले में जिला स्तरीय अधिकारी, मंडल स्तरीय अधिकारी कार्यालय में जींस टीशर्ट चप्पल पहनकर आने वाले कर्मचारी, अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया है. कमिश्नर गौरव दयाल की ओर से बेहतर कार्यालय मुहिम की शुरुआत की गई है. 26 बिंदुओं की शीट तैयार की गईMore Related News