सरकारी कर्मचारियों के लिए बैंक ने पेश किया खास Salary Plus Account Scheme, फ्री में मिलेगा 1 करोड़ तक बेनिफिट
Zee News
Salary Account: BOI ने सरकारी कर्मचारियों के लिए सैलरी प्लस अकाउंट स्कीम (Salary Plus Account Scheme) पेश किया. इस सैलरी प्लस अकाउंट के ग्राहकों को फ्री में 1 करोड़ रुपए तक बेनिफिट्स मिल रहा है.
नई दिल्ली: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India- BOI) ने सरकारी कर्मचारियों के लिए खास लॉन्च किया है. बैंक ने कर्मचारियों के लिए खास सैलरी प्लस अकाउंट स्कीम (Salary Plus Account Scheme) पेश किया है. इसके तहत कर्मचारियों को फ्री में 1 करोड़ रुपये तक बेनिफिट्स मिल सकता है. बैंक ऑफ इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्वीट कर यह जानकारी दी है. आइए जानते हैं इस स्पेशल सैलरी अकाउंट के बारे में विस्तार से. A custom-made scheme specially crafted for Government employees! बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की तरफ से उसकी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक BOI सैलरी प्लस अकाउंट स्कीम के तहत तीन तरह के सैलरी अकाउंट की सुविधा है. ये स्कीम पारा मिलिट्री फोर्स, केंद्रीय और राज्य सरकार के कर्मचारियों, यूनिवर्सिटी, कॉलेज और पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग तथा प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए है. इसीलिए सैलरी अकाउंट को मेंटेन करने की झंझट नहीं होती है. यह सुविधा केवल सैलरी अकाउंट में ही मिलती है.More Related News