
सम्राट मिहिर भोज पर विवाद की आंच ग्रेटर नोएडा से मध्य प्रदेश के मुरैना तक- ग्राउंड रिपोर्ट
BBC
सम्राट मिहिर भोज गुर्जर थे या राजपूत? इस विवाद ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से लेकर मध्य प्रदेश के मुरैना तक इसे लेकर एक असहज माहौल पैदा हो रहा है.
सम्राट मिहिर भोज गुर्जर थे या राजपूत?
इस विवाद ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से लेकर मध्य प्रदेश के मुरैना तक इसे लेकर एक असहज माहौल पैदा हो रहा है.
गौतम बुद्ध नगर के दादरी में 22 सितम्बर को बालिका इंटर कॉलेज में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने ही विवाद शुरू तब हुआ जब शिलापट्ट पर पर लिखे 'गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज' पर 'गुर्जर' शब्द पर किसी ने कालिख पोत दी.
घटना को लेकर राजपूतों और गुर्जरों के बीच तनाव पैदा हो गया.
क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधित्व का दावा करने वाले संगठन 'करनी सेना' ने शिलापट्ट पर 'गुर्जर' शब्द लिखने का विरोध करते हुए दावा किया कि सम्राट मिहिर भोज 'क्षत्रिय' थे, इसलिए उन्हें सिर्फ 'गुर्जर' जाति से जोड़कर नहीं देखना चाहिए.