)
समुद्र किनारे खोदा गया गड्ढा बन सकता है मौत का कुआं, जानें कैसे जा सकती है जान?
Zee News
रेत का साइज उसके मटीरियल के हिसाब से अलग-अलग होता है. रेत किस तरह की है ये इससे बनने वाली सामग्रियों से पता लगाया जा सकता है. सिलिकॉन डाइऑक्साइड से बनने वाली रेत को क्वार्ट्ज सैंड कहा जाता है.
नई दिल्ली: लोगों को समुद्र तट और बीच में हॉलीडे मनाना बेहद पसंद होता है. खासतौर पर बच्चों को समुद्र किनारे गड्ढा खोदकर उसमें खेलना बेहद पसंद होता है. यह एक फन एक्टिविटी भी मानी जाती है, हालांकि शायद ही आप जानते होंगे की बीच में गड्ढा खोदना आपके लिए मौत का कुआं भी बन सकता है.
More Related News