समुद्री सुरक्षा पर UNSC की ओपन डिबेट की अध्यक्षता करेंगे PM Modi, ऐसा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देने को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की ओपन डिबेट की अध्यक्षता करेंगे और वे इस बैठक की अध्यक्षता करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (9 अगस्त) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की समुद्री सुरक्षा पर एक ओपन डिबेट की अध्यक्षता करेंगे. इस परिचर्चा का विषय 'समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा: अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता' है.' इस डिबेट में समुद्री अपराध और असुरक्षा का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने तथा समुद्री क्षेत्र में समन्वय को मजबूत करने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा कि इस बैठक में यूएनएससी के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों और सरकार के प्रमुखों तथा संयुक्त राष्ट्र प्रणाली एवं प्रमुख क्षेत्रीय संगठनों के उच्च स्तरीय विशेषज्ञों के भाग लेने की उम्मीद है. पीएमओ ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओपन डिबेट की अध्यक्षता करने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री (First PM to chair UNSC High-Level Open Debate) होंगे.'More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?