
समुदाय से एक और हत्या के बाद कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने घाटी से ट्रांसफर करने की मांग दोहराई
The Wire
बीते सोमवार को प्रधानमंत्री पैकेज के तहत काम करने वाले प्रदर्शनकारी जम्मू में राहत आयुक्त के कार्यालय के बाहर इकट्ठे हुए और 26 फरवरी को दक्षिण कश्मीर ज़िले के अचन इलाके में आतंकवादियों द्वारा गोली मारकर बैंक के एटीएम गार्ड की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया.
जम्मू: प्रधानमंत्री पैकेज के तहत काम करने वाले प्रदर्शनकारी कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने सोमवार को घाटी से बाहर ट्रांसफर करने की अपनी मांग को दोहराया और कहा कि पुलवामा में समुदाय के एक सदस्य की ताजा हत्या से उनका सबसे बुरा डर सच हो गया है.
प्रदर्शनकारी जम्मू में राहत आयुक्त के कार्यालय के बाहर इकट्ठे हुए और रविवार को दक्षिण कश्मीर जिले के अचन इलाके में आतंकवादियों द्वारा गोली मारकर बैंक के एटीएम गार्ड 45 वर्षीय संजय कुमार शर्मा की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, एक प्रदर्शनकारियों ने योगेश पंडिता ने कहा, ‘हम इस तरह के घटनाओं के बारे में आशंकित थे, जमीनी हकीकत से पूरी तरह वाकिफ थे. ताजा हत्या ने हमारे आत्मविश्वास को गहरा झटका दिया है और घाटी में हमारे समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा को लेकर हमारी चिंता को और बढ़ा दिया है.’
घाटी से बाहर स्थानांतरित करने की उनकी मांग को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि उनकी ड्यूटी पर लौटने के लिए सुरक्षित माहौल का सरकार का दावा बेनकाब हो गया है.