समीर वानखेड़े पहनते हैं लाखों के कपड़े, करते हैं उगाही- नवाब मलिक का नया हमला
BBC
नवाब मलिक ने एक बार फिर से समीर वानखेड़े और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फ़डणवीस पर हमला बोला है. आरोपों को समीर वानखेड़े ने गलत बताते हुए कहा कि उन्हें फँसाने की कोशिश हो रही है.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को एक बार फिर ड्रग्स मामले में एनसीबी प्रमुख समीर वानखेड़े और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला है.
उन्होंने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े देवेंद्र फडणवीस के करीबी हैं और ड्रग्स के फर्जी मामलों बनाकर करोड़ों रुपये की उगाही करते हैं.
समीर वानखेड़े ने इसके बाद अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि ड्रग्स माफ़िया उन्हें और उनके परिवार को फँसाने की कोशिश कर रहा है.
नवाब मलिक ने कहा, "जब वानखेड़े विभाग में आया तो उसने अपनी एक प्राइवेट आर्मी खड़ी की. उसमें किरन गोसावी, मनीष भानुशाली, फ्लेचर पटेल, आदिल उस्मानी, सैम डिसूजा और ईलू पठान शामिल थे. प्राइवेट आर्मी इस शहर में धड़ल्ले से ड्रग का कारोबार भी करती है, छोटे-छोटे मामले उजागर होते हैं, लोगों को फंसाया जाता है, और बड़े मामले चलते रहते हैं."