समीर वानखेड़े के बाद अब शाहरुख खान की मैनेजर से भी पूछताछ कर सकती है NCB
The Quint
Mumbai Drugs case| शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से समीर वानखेड़े मामले में पूछताछ कर सकती है एनसीबी, Shah Rukh Khan Manager Pooja Dadlani can summoned in Sameer Wankhede case
मुंबई ड्रग्स मामले (Mumbai Drugs case) में एक के बाद एक कई नए मोड़ आ रहे हैं. अब इस मामले की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े खुद जांच के दायरे में हैं. एनसीबी की पांच सदस्यीय टीम ने वानखेड़े से करोड़ों की उगाही के आरोपों को लेकर पूछताछ की. जिसके बाद अब इस मामले से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ हो सकती है. जिनमें शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी भी शामिल हैं. ADVERTISEMENTएनसीबी डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा है कि समीर वानखेड़े के मामले में जितने लोगों के नाम सामने आए हैं, उन सभी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.एनसीबी ने लगाए थे पूजा ददलानी पर आरोपबताया जा रहा है कि एनसीबी अब शाहरुख की मैनेजर से भी पूछताछ करने जा रही है. क्योंकि गवाह प्रभाकर सेल ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा था कि पूजा ददलानी के साथ करोड़ों के सेटलमेंट पर बातचीत हुई थी. अब इसी सेटलमेंट वाले आरोप पर एनसीबी पूजा से पूछताछ कर सकती है.इससे पहले एनसीबी की तरफ से शाहरुख खान की मैनेजर का नाम कोर्ट में भी दिया गया था. एनसीबी ने पूजा ददलानी पर आरोप लगाते हुए कोर्ट में बताया कि वो जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं. एनसीबी ने कहा कि गवाहों के जरिए इस केस को अलग एंगल देने की कोशिश हो रही है.समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोपकुछ दिनों पहले तक मीडिया की लाइम लाइट बटोर रहे समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच शुरू हो चुकी है. उनके खिलाफ पहले तो एनसीपी नेता नवाब मलिक ने गंभीर आरोप लगाए, साथ ही दावा किया कि लॉकडाउन के दौरान वानखेड़े ने दुबई और मालदीव में बॉलीवुड से जमकर उगाही की. नवाब मलिक के आरोप राजनीतिक माने गए, लेकिन जब मुंबई ड्रग्स केस से जुड़े एक गवाब प्रभाकर सेल ने सामने आकर वानखेड़े पर करोड़ों रुपये की उगाही के आरोप लगा दिए तो मामला गंभीर हुआ. इसके बाद किरकिरी झेल रही एनसीबी ने जांच की बात कही.फिलहाल समीर वानखेड़े का बयान दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद अब अन्य लोगों से पूछताछ की जाएगी. ये देखना होगा कि एनसीबी की इस जांच में क्या निकलकर सामने आता है. (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...