![समीर वानखेड़े की आर्यन ख़ान मामले में भूमिका पर एनसीबी ने अपने नोट में क्या कहा - प्रेस रिव्यू](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/853A/production/_121060143_3.jpg)
समीर वानखेड़े की आर्यन ख़ान मामले में भूमिका पर एनसीबी ने अपने नोट में क्या कहा - प्रेस रिव्यू
BBC
एक अंग्रेज़ी अख़बार के अनुसार, एनसीबी के एक इंटर्नल नोट में लिखा गया है कि भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी वानखेड़े की टीम ने आर्यन ख़ान को 'किसी तरह फंसाने' की कोशिश की थी. पढ़ें, आज के अख़बारों की अहम सुर्ख़ियां.
शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान सहित पांच लोगों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की ओर से शुक्रवार को दाख़िल आरोप पत्र में क्लीन चिट दे दी गई है. वहीं एनसीबी के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अपने एक विभागीय नोट में समीर वानखेड़े के नेतृत्व वाली जांच टीम की भूमिका पर उंगली उठाई है.
द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, एसआईटी की आतंरिक नोट में लिखा गया है कि भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी वानखेड़े की टीम ने आर्यन ख़ान को 'किसी तरह फंसाने' की कोशिश की थी.
नोट के अनुसार, "बड़ी हैरत की बात है कि आर्यन ख़ान के दोस्त अरबाज़ मर्चेंट, जिनके पास से थोड़ी चरस बरामद हुई थी, ने इस मामले में आर्यन की किसी भी तरह की संलिप्तता से साफ़ इनकार किया था. इसके बाद भी इन जांच अधिकारी ने बिना मोबाइल ज़ब्त किए आर्यन ख़ान के व्हाट्सऐप चैट देखे."
इस नोट में आगे लिखा गया है कि इससे ज़ाहिर होता है कि वो इस मामले में किसी भी तरह आर्यन ख़ान को फंसाना चाहते थे.
सूत्रों के हवाले से अख़बार लिखता है कि इस मामले की जांच के लिए समीर वानखेड़े जैसा चाहते थे, उसी तरह की खुली छूट उन्हें दी गई थी. मुंबई में जिस दिन यानी 2 अक्टूबर को ये छापे पड़े उसी दिन वानखेड़े के ठीक ऊपर के अधिकारी डिप्टी डायरेक्टर जनरल मुथा अशोक जैन छुट्टी पर चले गए.