समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने जाति के आधार पर जनगणना का किया समर्थन
NDTV India
अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी जातियों को लड़ा देती है.कभी कहा-कुर्मी अधिक है तो कभी कहा-लोध अधिक है तो कभी निषाद कहा. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि यह जानकारी जरूरी है. हम चाहते हैं जाति के आधार पर जनगणना हो. सभी की यह मांग है.
Parliament Monsoon Session: समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने जातिगत आधार पर जनगणना (Cast base Census) का समर्थन किया है. संसद के मॉनसून सत्र के दौरान मंगलवार को NDTV से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'संविधान संशोधन बिल आ रहा है.पिछड़ी जातियों को लेकर राज्यों को अधिकार मिल रहा है. उन्होंने बीजेपी पर जातियों को लड़ाने का आरोप लगाया. अखिलेश ने कहा, 'बीजेपी जातियों को लड़ा देती है.कभी कहा-कुर्मी अधिक है तो कभी कहा-लोध अधिक है तो कभी निषाद कहा. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि यह जानकारी जरूरी है. हम चाहते हैं जाति के आधार पर जनगणना हो. सभी की यह मांग है.More Related News