समांथा अक्किनेनी की सुपरहिट फिल्में जिन्होंने उन्हें पहुंचाया बुलंदी पर
NDTV India
समांथा अक्किनेनी मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं और वह किसी भी किरदार को बहुत ही शिद्दत के साथ निभाती हैं.
अगर एक शब्द में समांथा अक्किनेनी का वर्णन करने के लिए कहें, तो आप शायद उस शब्द को खोजने के लिए संघर्ष करेंगे. समांथा अक्किनेनी मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं और वह किसी भी किरदार को बहुत ही शिद्दत के साथ निभाती हैं. समांथा अक्किनेनी ने हाल ही में 'द फैमिली मैन 2' में शानदार किरदार निभाया था, और पूरी वेब सीरीज में उनकी एक्टिंग का जलवा रहा था. सामंथा अक्किनेनी ने 'थेरी', 'सन ऑफ सत्यमूर्ति' और 'यू-टर्न' जैसी फिल्में की हैं. समांथा अक्किनेनी की इन फिल्मों को इस महीने सोनी मैक्स पर देखा जा सकता है...More Related News