समस्तीपुर: कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार में आएगी तेजी, ग्रामीण इलाकों के लिए जांच वाहन किया गया रवाना
ABP News
डीएम ने बताया कि जांच में तेजी लाने के उद्देश्य से चलंत वाहन की सुविधा शुरू की गई है. जितनी अधिक जांच होगी, कोरोना के खिलाफ लड़ाई उतनी ही मजबूत होगी. उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोरोना के माइनर लक्षण भी दिखे तो कोविड-19 जांच जरूर कराएं.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने जांच की संख्या बढ़ाने को लेकर कमर कस ली है. जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से भी कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सकरात्मक पहल की जा रही है. कोरोना जांच को सहज और सुलभ बनाने के उद्देश्य से रविवार को डीएम शशांक शुभंकर ने सदर अस्पताल परिसर से चलंत जांच वाहन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र के लिए रवाना किया. लैब टेक्नीशियन की लगाई गई है ड्यूटीMore Related News