
समंदर के रास्ते कोई मदद न मिल पाए, इसलिए यूक्रेन को लैंडलॉक कर देना चाहता है रूस
ABP News
रुस की राजधानी मॉस्को से करीब 1000 किलोमीटर की दूरी पर रोस्तोव ऑन डॉन शहर है. डॉनबास से सटे रुस के दक्षिणी इलाके में ही रोस्तोव शहर है.
यूक्रेन युद्ध के 37वें दिन जहां रुस ने अपने हमले तेज कर दिए हैं, वहीं रुसी नौसेना ने मेरियूपोल और यूक्रेन के दूसरे इलाकों की नेवल ब्लॉकेड यानि समुद्री नाकाबंदी कर रखी है. ये ब्लॉकेड इसलिए किया गया है ताकि यूक्रेन को समंदर के रास्ते कोई मदद न मिल सके. रुसी नौसेना ने जिस अजोव (एजोव) सागर में ये नाकाबंदी कर रखी है, वहां एबीपी न्यूज पहुंचा है.
रुस की राजधानी मॉस्को से करीब 1000 किलोमीटर की दूरी पर रोस्तोव ऑन डॉन शहर है. डॉनबास से सटे रुस के दक्षिणी इलाके में ही रोस्तोव शहर है. दुनिया के सबसे शैलो यानि कम गहराई वाले समंदर, अजोव सागर पर रोस्तोव बसा है. रोस्तोव शहर से गुजरने वाली डॉन नदी अजोव सागर में मिल जाती है, लेकिन यूक्रेन युद्ध के चलते इन दिनों सबसे संवदेनशील समंदर अजोव सागर बन गया है. अगर रोस्तोव ऑन डॉन अजोव सागर के पूर्व में है तो यूक्रेन का मेरियूपोल पश्चिमी छोर पर है. रोस्तोव से महज 121 किलोमीटर की दूरी पर है मेरियूपोल.