सभी हिंदू महिलाएं चार-चार बच्चे पैदा करें, दो राष्ट्र को दें: साध्वी ऋतंभरा
The Wire
हिंदुत्ववादी नेता साध्वी ऋतंभरा ने कानपुर में आयोजित राम महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत जल्द ही ‘हिंदू राष्ट्र’ बन जाएगा. उन्होंने आह्वान किया कि अपने दो बच्चों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को समर्पित करें, विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता बनाएं, देश को समर्पित करें.
कानपुर/लखनऊ: हिंदूवादी नेता साध्वी ऋतंभरा ने देश की सभी हिंदू महिलाओं से चार-चार बच्चे पैदा करने का आह्वान करते हुए कहा है कि इनमें से दो बच्चे राष्ट्र को समर्पित कर दिए जाएं. उन्होंने साथ ही कहा कि भारत जल्द ही ‘हिंदू राष्ट्र’ बन जाएगा.
दिल्ली के जहांगीरपुरी में बीते 16 अप्रैल को हुई सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में उन्होंने कहा कि हनुमान जयंती शोभा यात्रा पर ‘हमला’ करने वाले देश की तरक्की से जल रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में जुलूस पर हमला करने वालों को भारत की प्रगति से जलन होती है. अपने धार्मिक जुलूसों पर हो रहे हमलों से हिंदू आंदोलित हैं और मुसलमानों को समझना चाहिए कि यह सही नहीं है.’
उन्होंने कहा, ‘जो राजनीतिक आतंकवाद के जरिये हिंदू समाज को विभाजित करने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा.’