
'सब बढ़िया है'- CM नीतीश कुमार के वर्चुअल दौरे के पहले लोगों को पट्टी पढ़ाते दिखे अधिकारी, देखें Video
NDTV India
बिहार में कोरोना को लेकर इंतजाम का जायजा लेने के लिए CM नीतीश ने बिहार के कई जिलों में वर्चुअल टूर का कार्यक्रम बनाया था. वो जिलों में किए जा रहे इंतजाम देखना चाहते थे और लोगों से सीधे बात कर जमीनी हकीकत जानना चाहते थे, लेकिन स्थानीय अधिकारी लोगों को पट्टी पढ़ाते दिखे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार के कई जिलों में कोरोना के मद्देनजर किए जा रहे इंतजामों का जायजा लेने के लिए वर्चुअल टूर का कार्यक्रम करना था. उन्हें हाजीपुर के एक सामुदायिक किचन में लोगों से बात करनी थी. इसके पहले कुछ सरकारी अधिकारी वहां खाना खा रहे लोगों को सिखाते नजर आए कि उन्हें मुख्यमंत्री के सामने क्या बोलना है. सरकारी इंतजामों पर मुख्यमंत्री की वाहवाही लेने के लिए अधिकारियों की 'जद्दोजहद' कैमरे में कैद हो गई.More Related News