
सब कुछ होने के बावजूद ताउम्र बेचैन रहे गुरुदत्त, जन्मदिन पर गिरवा दिया था खुद का आलीशान बंगला
ABP News
दुनिया भले ही अपने जन्मदिन का जश्न मनाती हो, मगर बॉलीवुड के लिजेंडरी अभिनेता रहे गुरुदत्त इस दिन को अपनी याददाश्त से हमेशा के लिए मिटाना चाहते थे. इस दिन उन्होंने अपना घर गिरवा दिया था.
भारतीय सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर, एक्टर, प्रड्यूसर और राइटर गुरुदत्त (Guru Dutt) 50 और 60 के दशक के तमाम फिल्मकारों में उन्हें सर्वश्रेष्ठ माना जाता है, लेकिन यह दुर्भाग्य ही है कि इस दिग्गज कलाकार की महज 39 साल की उम्र में मौत हो गई. आज हम आपको उनसे जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जब गुरु दत्त ने अपने सपनों के महल को अपने खास दिन पर हमेशा के लिए मिटा दिया था.
यह किस्सा उस समय का है जब साल 1963 में गुरु दत्त बर्लिन फिल्म फेस्टिवल से वापस मुंबई लौट रहें थे. उस समय गुरु दत्त मुंबई के पाली हिल में स्थित अपने आलीशान बंगले में रहा करते थे. दुनिया के लिए यह बंगला किसी सपने जैसा था. मगर गुरुदत्त के लिए नहीं. वजह थी कि उनकी पत्नी गीता, जिन्हें वह बंगला भूतिया लगता था. उन्हें लगता था कि बंंगले में एक पेड़ है, जिस पर भूत रहता है. इतना ही नहीं, उनका कहना था कि इसी बंगले की वजह से उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में परेशानियां आ रही हैं.