
सब इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़ सीता ने कृष्ण से रचाया ब्याह, करवा चौथ का व्रत कर दिखाया प्रेम
Zee News
भगवान से प्रेम हुआ तो सब इंस्पेक्टर की नौकरी को कहा अलविदा भगवान श्रीकृष्ण को अपना पति स्वीकार चुकी है. हरियाणा के फरीदाबाद की प्रिया, भगवान कृष्ण के लिए रखी थी करवा चौथ का निर्जला व्रत
कहते है न कि प्रेम की कोई सीमा नहीं होती है. प्रेम जब भी होता है असीमित होता है. इस युग में भी कोई है, जो प्रभु को मीरा की भांति प्रेम करती है. जी हां हम बात कर रहे हैं. चंडीगढ़ की फोरेंसिक सब इंस्पेक्टर प्रिया की, जो भगवान श्रीकृष्ण को अपना पति स्वीकार कर चुकी है. प्रिया श्रीकृष्ण की भक्ति में इतना लीन हो गई कि वह अपनी नौकरी छोड़कर भगवान को पाने के लिए वृदावन चली गई.
More Related News