सब्जियां हुई महंगी, नींबू के दाम प्रति किलो 300 के पार, कच्चे आम के दाम में भी बड़ी बढ़ोतरी
ABP News
Vegetable Price Hike: बाकी सब्जियों के भी हाल कुछ वही है. दिल्ली की गाजीपुर मंडी में गोभी जो पिछले हफ्ते तक थोक मंडी में 25 रुपये किलो तक बिक रही थी अब 40 रुपये प्रति किलो बिक रही है.
Vegetable Price Hike: पेट्रोल, डीजल और सीएनजी पर महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. नींबू ने तो आम आदमी के बजट को ही खट्टा कर दिया है. थोक मंडी में नींबू की कीमत 200 से 250 रुपये प्रति किलो है. यही नींबू जब खुदरा मंडी में जाता है, तो इसकी कीमत 300 के पार चली जाती है.
बाकी सब्जियों के भी हाल कुछ वही है. दिल्ली की गाजीपुर मंडी में गोभी जो पिछले हफ्ते तक थोक मंडी में 25 रुपये किलो तक बिक रही थी अब 40 रुपये प्रति किलो बिक रही है. भिंडी भी थोक में 90 रुपये किलो हो चुकी है. वहीं, शिमला मिर्च 50 से 60 रुपये किलो तक बिक रही है. अदरक 60 रुपये किलो बिक रहा है.