सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Realme 8 लॉन्च, Samsung Galaxy M42 5G से होगा मुकाबला
ABP News
Realme ने भारत में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन में 4GB रैम 128GB स्टोरेज दी गई है. फोन की कीमत 13,999 रुपए है. आप इसे Flipkart और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
आजकल भारत में तेजी से 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं. बात करें अगर सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन की तो Realme ने अपना नया 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. Realme 8 5G बेस वेरिएंट में भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है. इस फोन की कीमत 13,999 रुपये है. इसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है. आप इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart और रियलमी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इससे पहले Realme 8 5G को 4GB रैम 128GB स्टोरेज और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था. Realme 8 5G के स्पेसिफिकेशन- बात करें इसके स्पेसिफिकेशन्स की तो Realme 8 5G में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 2400/1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ लॉन्च किया गया है. इस फोन में Dimensity 700 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है, जिसके बाद 4GB रैम को 8GB और 11GB रैम में कन्वर्ट किया जा सकता है. ये फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है. इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इस फोन में 5 नाइट स्केप फिल्टर दिए गए हैं. वहीं 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है. पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जर से चार्ज होती है. Realme 8 5G की कीमत इस फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. वहीं 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है.More Related News