सबसे लंबी ईवी सवारी के रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास करेंगे भारतीय ईवी स्टार्ट-अप
NDTV India
ईवी मोटरसाइकिल पर सबसे लंबी सवारी का वर्तमान विश्व रिकॉर्ड 12,379 किमी है, जबकि नया रिकॉर्ड 14,216 किमी हासिल करना होगा.
दो भारतीय मोटरसाइकिल सवारों जॉन कुरुविला और गौतम खोत ने ओरक्सा एनर्जीज, स्पेयर इट, पोथोल राजा और चार्जर सहित चार भारतीय स्टार्ट-अप कंपनियों संग मिलरकर 'इलेक्ट्रिक-भारतमाला' के तहत योजना बनाई है कि वह 14,216 किमी का सफर तय करके सबसे लंबी ईवी मोटरसाइकिल के लिए मौजूदा विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास करेंगे, जिसके लिए वह सभी एक साथ आए हैं. ईवी मोटरसाइकिल पर सबसे लंबी सवारी का वर्तमान विश्व रिकॉर्ड 12,379 किमी है और इसे तोड़ने के लिए ओरक्सा एनर्जी से मंटिस ईवी मोटरसाइकिल पर 4 फरवरी, 2022 को बेंगलुरू से हरी झंडी दिखाकर शुरू किया जाएगा. इसके समर्थन के नेतृत्व की जिम्मेदारी पोथोले राजा पर होगी, जो प्रस्तावित मार्ग पर 1,000 से अधिक गड्ढों को ठीक करना सुनिश्चित करेंगे, जबकि चार्जर मोटरसाइकिल की चार्जिंग का ख्याल रखेगा और स्पेयरआईटी अपना सर्विस नेटवर्क और ईवी-रेडी स्पेयर्स मुहैया कराएगी.