
सबसे पहले Rashami Desai को ऑफर हुआ था अंगूरी भाबी का किरदार, Rohitash Gaud की वजह से पॉपुलर रोल भी कर दिया था रिजेक्ट
ABP News
भाबी जी घर पर हैं के मेकर्स ने अंगूरी भाबी (Angoori Bhabi) के रोल के लिए सबसे पहले रश्मि देसाई (Rashami Desai) को अप्रोच किया था. शो, शो की कहानी और किरदार सब कुछ रश्मि को काफी पसंद भी आए लेकिन....
Rashami Desai offer role of Angoori Bhabi: भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) आज के दौर का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो है जो पिछले 6 सालों से टीआरपी में बरकरार है और दर्शकों का खूब मनोरंजन भी कर रहा है. शो का हर किरदार आज घर घर में पहचान बना चुका है. वो शोहरत से लेकर दौलत तक सब कुछ हासिल कर चुके हैं. अंगूरी भाबी (Angoori Bhabi), अनीता भाबी (Anita Bhabi), मनमोहन तिवारी (Manmohan Tiwari) और विभूति नारायण मिश्रा (Vibhuti Narayan Mishra). हर किरदार को खूब पसंद किया जाता है. वहीं क्या आ जानते हैं कि अंगूरी भाबी का आइकॉनिक किरदार शिल्पा शिंदे से पहले रश्मि देसाई (Rashami Desai) को ऑफर हुआ था. जी हां...लेकिन रोल इतना पसंद आते हुए भी रश्मि देसाई ने इसे रिजेक्ट कर दिया था और इसकी वजह थे रोहिताश गौड़ (Rohitash Gaud) . तिवारी जी की वजह से नहीं किया रोलहुआ ये कि मेकर्स ने अंगूरी भाबी के रोल के लिए सबसे पहले रश्मि देसाई को अप्रोच किया था. शो, शो की कहानी और किरदार सब कुछ रश्मि को काफी पसंद भी आए थे लेकिन रश्मि देसाई ने फिर भी इस रोल को करने से इंकार कर दिया, इसका कारण थे रोहिताश गौड़. तब रश्मि को लगा था कि रोहिताश गौड़ के साथ उनकी जोड़ी स्क्रीन पर सही नहीं लगेगी क्योंकि वो उनसे उम्र में काफी बड़े लगते हैं. इसी वजह से उन्होनें शो को ना कह दिया और फिर ये रोल ऑफर हुआ शिल्पा शिंदे को. शिल्पा ने जैसे ही स्क्रिप्ट सुनी तो रोल के लिए तुरंत हां कह दी थी और बाकी की कहानी तो आप जानते ही हैं.More Related News