सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले टॉप 5 क्रिकेट कोच, रवि शास्त्री और मिस्बाह उल हक भी लिस्ट में
NDTV India
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड माना जाता है. यही कारण है कि बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों और कोच को इतनी सैलरी देती है कि उनकी किस्मत रातों-रात बदल जाती है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड माना जाता है. यही कारण है कि बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों और कोच को इतनी सैलरी देती है कि उनकी किस्मत रातों-रात बदल जाती है. भारत के वर्तमान कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) वर्तमान में उन क्रिकेट कोचों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें सबसे ज्यादा पैसे मिलते हैं. कोच शास्त्री को बीसीसीआई सालाना 9.5 करोड़ से 10 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर देती है. इस समय शास्त्री सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले क्रिकेट कोच हैं. शास्त्री की कोचिंग में भारत को जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल भी खेलना है. रवि शास्त्री के कोचिंग में भारत विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंची थी, जहां भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर टेस्ट सीरीज हराया है. शास्त्री की कोचिंग में भारत ने विश्व क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस किया है.More Related News