MoreBack to News Headlines

"सबको मार दूंगा": मिजोरम के सांसद की हत्या की धमकी पर असम पुलिस का ऐक्शन
NDTV India
असम हिंसा मामले में राज्यसभा सांसद के वनलालवेना से पूछताछ के लिए असम की पुलिस टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई है. सांसद ने सरेआम हत्या की धमकी दी थी. बीते दिनों असम-मिजोरम सीमा पर हुई हिंसा में सात लोगों की मौत हुई थी.
असम पुलिस की एक टीम मिजोरम के राज्यसभा सांसद के वनलालवेना से पूछताछ करने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हुई है. सांसद ने मिजोरम पुलिस पर सीमा के समीप उन्हें रोकने व उनपर अकारण हमला करने का आरोप लगाया था. दो राज्यों की पुलिस फोर्स के बीच हुई हिंसा में असम पुलिस के छह लोग और एक नागरिक की मौत हुई थी. हिंसा के इस मामले ने देश को झकझोर कर रख दिया था. असम पुलिस ने मिजोरम के सांसद पर साजिश का आरोप लगाया है और हिंसा में उनकी भूमिका होने की बात कही है.More Related News