
सफेद साड़ी, बालों में गजरा, सुर्ख होंठ...गंगूबाई काठियावाड़ी की स्क्रीनिंग पर आलिया भट्ट के अंदाज में दिखीं रेखा
ABP News
रेखा (Rekha) सदाबहार एक्ट्रेस हैं जो अपने स्टाइल और अंदाज के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं. गंगूबाई काठियावाड़ी (GangubaiKthiawadI) की स्क्रीनिंग पर रेखा पहुंचीं तो देखने वाले उन्हें देखते ही रह गए.
25 फरवरी यानि कि शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi). वहीं रिलीज से ठीक पहले फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां शरीक हुई. हर किसी ने इस दौरान फैंस का ध्यान खींच लिया. लेकिन कैमरे उस वक्त रेखा (Rekha) पर आकर रूक गए जब वो गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) स्टाइल में ही फिल्म देखने पहुंचीं.
रेखा (Rekha) सदाबहार एक्ट्रेस हैं जो आज भी अपने स्टाइल और अंदाज के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं. हमेशा बन ठन कर रहने वालीं रेखा जब स्क्रीनिंग पर पहुंचीं तो देखने वाले फिर से उन्हें देखते ही रह गए. सफेद साड़ी, बालों में गजरा और सुर्ख होंठ ....और उस पर आलिया की तरह ही हाथ जोड़कर नमस्ते. रेखा की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.