सफेद गैलन दिखाकर बोले महंत परमहंस, आश्रम में ही सरयू के पानी में नाक डुबोकर त्याग दूंगा प्राण
Zee News
महंत परमहंस ने पहले कहा था कि यदि 2 अक्टूबर तक भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित नहीं किया जाता तो वह अयोध्या की सरयू नदी में जल समाधि ले लेंगे.
अयोध्या: भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग कर रहे महंत परमहंस आचार्य ने चेतावनी दी है कि वह आज रात 12 बजे (2 अक्टूबर) जल समाधि ले लेंगे. महंत परमहंस ने पहले कहा था कि यदि 2 अक्टूबर तक भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित नहीं किया जाता तो वह अयोध्या की सरयू नदी में जल समाधि ले लेंगे. इसे देखते हुए उनके आश्रम के बाहर 2 अक्टूबर की सुबहर से ही पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई, जिला प्रशासन के निर्देश पर परमहंस को हाउस अरेस्ट कर लिया गया.
More Related News