
सफल लैंडिंग के बाद मंगल ग्रह से चीनी रोवर ने भेजी पहली सेल्फी, दिख रहा ऐसा नजारा..
NDTV India
Chinese Mars Rover Zhurong: शनिवार को मंगल ग्रह पर चीन का पहला रोवर लेकर एक अंतरिक्ष यान ‘लाल’ ग्रह पर उतरा था. यह किसी भी देश द्वारा अपने पहले मंगल मिशन पर उतरने वाला पहला सफल परीक्षण है. इसके साथ ही चीन मंगल ग्रह पर रोवर उतारने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है.
Chinese Mars Rover Zhurong: पिछले हफ्ते मंगल ग्रह पर ऐतिहासिक और सफलतापूर्वक लैंडिंग के बाद चीनी रोवर Zhurong ने पहली सेल्फी भेजी है. इस तस्वीर में सोलर पैनल और एंटीना साफ-साफ दिख रहा है. इसके अलावा सेल्फी मंगल ग्रह के क्षितिज की ओर भी इशारा कर रहा है. सेल्फी में मंगल ग्रह की मिट्टी भी दिख रही है. चाइना नैशनल स्पेस ऐडमिनिस्ट्रेशन (China National Space Administration) ने बुधवार को रोवर के फ्रंट व्यू की तस्वीरें शेयर की हैं. शनिवार को मंगल ग्रह पर चीन का पहला रोवर लेकर एक अंतरिक्ष यान ‘लाल' ग्रह पर उतरा था. यह किसी भी देश द्वारा अपने पहले मंगल मिशन पर उतरने वाला पहला सफल परीक्षण है. इसके साथ ही चीन मंगल ग्रह पर रोवर उतारने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है.More Related News