सफलता पाने के लिए घोड़े की नाल का यूं कर लें इस्तेमाल, चुंबक की तरह खींचा चला आएगा पैसा
ABP News
ज्योतिष शास्त्र में हर धातु का अपना महत्व है. लोहा,सोना, चांदी, तांबा और पीतल सभी धातुओं का संबंध किसी न किसी ग्रह या देवी-देवता से बताया जाता है. इन्हीं में से एक है लोहा की धातु.
ज्योतिष शास्त्र में हर धातु का अपना महत्व है. लोहा,सोना, चांदी, तांबा और पीतल सभी धातुओं का संबंध किसी न किसी ग्रह या देवी-देवता से बताया जाता है. इन्हीं में से एक है लोहा की धातु. लोहा शनिदेव की प्रिय धातु हैं. इसलिए कहा जाता है कि शनिवार के दिन लोहे से बनी कोई भी चीज घर न लाएं. वरना ये शनि दोष का कारण बन सकता है. लेकिन लोहे से बनी ये चीज शनिवार के दिन लाना और टांगना लाभकारी हो सकती है.
जी हां, हम बात कर रहे हैं, घोड़े की नाल की. शनिवार के दिन घोड़े की नाल को धारण करने या टांगने से निर्धन व्यक्ति भी धनी बन जाता है. साथ ही, जीवन में आने वाली समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. आइए जानते हैं घोड़े की नाल को किस तरह से इस्तेमाल करना लाभकारी होता है.