![सफलता की कुंजी : सबसे बड़ी डिजायनर है नेचर, चारों ओर बिखरे हैं अनोखे मॉडल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/959e079556f2edf5800b973f5dde618b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सफलता की कुंजी : सबसे बड़ी डिजायनर है नेचर, चारों ओर बिखरे हैं अनोखे मॉडल
ABP News
मनुष्य प्रकृति से सीखता है. संवरता है. सृजन की प्रेरणा लेता है. प्रकृति व्यक्ति की सफलता का सबसे जीवंत माध्यम है. प्रकृति की झोली में आर्ट और साइंस से जु़ड़े लोगों के लिए हर प्रकार के डिजाइन मौजूद हैं.
सफलता सहज बात है. प्रकृति ने सभी को समान संसाधन उपलब्ध कराए हैं. उसके जीवंत दृश्यों में अनोखे मॉडल मौजूद हैं. उसके अद्भुत आकारों में कल्पनाओं और सृजन के रंग भरकर व्यक्ति किसी भी देश काल और परिस्थिति में सफल होता आया है. आज भी वह सरलता से उपलब्धि अर्जित करता है. भीमकाय हाथी से लेकर लघुत्तम कीटादि तक इंजीनियरिंग के अद्भुत नमूनों की झलक देते हैं. सेव, संतरे, तरबूज, खरबूज आदि से प्रारंभिक मानव में घड़े की कल्पना का साकार किया. खास प्रकार की मछली के आकार के टॉरपीडो समंदर में मीलों चुपचाप आगे बढ़ जाते हैं. आकाश में गर्जना करते जेट विमान पक्षियों से प्रेरित नजर आते हैं.More Related News