![सफलता की कुंजी: संकट के समय इन चीजों का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/16/0b472576d48a8244c9877d919840cfc5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सफलता की कुंजी: संकट के समय इन चीजों का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए
ABP News
Motivational Thoughts In Hindi : सफलता की कुंजी कहती है कि जो व्यक्ति संकट और विपत्ति आने पर धैर्य नहीं खोता है वही जीवन में आदर और सम्मान प्राप्त करता है.
Safalta Ki Kunji: चाणक्य की चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति की असली परीक्षा संकट के समय ही होती है. संकट के समय ही संबंध, अपने-पराए, अच्छे और बुरे का ज्ञान होता है. विद्वानों की मानें तो सुख में तो सभी साथी हैं, लेकिन जो दुख यानि संकट के समय साथ निभाए वही असली मित्र और रिश्तेदार है. जिस प्रकार से रात के बाद दिन आता है, उसी प्रकार से दुख के बाद व्यक्ति के जीवन में खुशियां आती हैं. विद्वानों की मानें तो संकट या विपत्ति का समय व्यक्ति को बहुत कुछ सीखा के जाता है. संकट काल भ्रम का नाश करता है, सच और झूठ क्या है इसके बारे में बताता है. जब तक बुरा समय नहीं आएगा तब तक व्यक्ति अच्छे समय की अहमियत को नहीं समझ सकता है. इसलिए दुख या संकट आने पर कतई विचलित नहीं होना चाहिए. बुरा समय आपके धैर्य, प्रतिभा, ज्ञान और नैतिकता की परीक्षा लेता है. इस परीक्षा में भी खरा उतरना चाहिए. जो व्यक्ति इन बाधाओं को पार कर लेता है, सफलताओं को स्पर्श करता है.More Related News