सफलता की कुंजी: बड़े मोर्चाें पर मजबूती से खड़े रहने में लोगों का योगदान है महत्वपूर्ण
ABP News
सफलता सामूहिक उपलब्धियों से बनती और बढ़ती है. लोग सफल होने पर स्वयं को महत्वपूर्ण मानने लगते हैं.
विश्व में हर महान व्यक्ति के पीछे निश्चित ही लोगों का महत्वपूर्ण योगदान होता है. प्रत्यक्ष हो या अप्रत्यक्ष, लोग ही वे मौके बनाने के औजार बनते हैं जिससे एक व्यक्ति सफलता पाता है. शिक्षा में प्रथम गुरु मां से लेकर पिता, भाई, बहन, मित्र, सहचर सभी की भूमिका होती है. भारतीय परंपरा में इसी कारण सभी के प्रति कृतज्ञता का भाव रखने का महत्वपूर्ण संदेश दिया गया है. भगवान दत्तात्रेय ने सामान्य नियमों के अनुसार किसी को गुरु नहीं बनाया. लेकिन उन्होंने 24 गुरुओं से सीख ली. इसमें पशु-पक्षी आदि सभी शामिल हैं. यहां उन्होंने इनसे शिक्षा ली उससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण बात है कि उन्होंने उन्हें गुरु माना और सीख को स्वीकार किया. आज जब भी भगवान दत्तात्रेय का जिक्र आता है, तो 24 गुरुओं की चर्चा होने लगती है.More Related News