
सफलता की कुंजी: जीवन में धनवान बनना है तो भूलकर भी न करें ये काम, लक्ष्मी जी होती हैं नाराज
ABP News
Motivational Thoughts In Hindi : सफलता की कुंजी कहती है कि जीवन में धनवान बनना है तो व्यक्ति को श्रेष्ठ गुणों को अपनाना चाहिए.
Safalta Ki Kunji : चाणक्य की चाणक्य नीति कहती है कि जो व्यक्ति अपने सभी कार्यों को गंभीरता से पूर्ण करता है उसे लक्ष्मी जी आशीर्वाद प्राप्त होता है. लक्ष्मी जी का आशीर्वाद व्यक्ति को धनी बनता है. क्योंकि शास्त्रों में लक्ष्मी जी को धन की देवी माना गया है. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी जी को समर्पित है. लक्ष्मी जी का आशीर्वाद उन्हीं लोगों को मिलता है जो गलत कार्यों से दूर रहकर अपने सभी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभाते हैं. लक्ष्मी जी का स्वभाव बहुत ही चंचल माना गया है. यानि लक्ष्मी जी एक स्थान पर अधिक समय तक नहीं रहती हैं. इसलिए धन आने पर व्यक्ति को अहंकार नहीं करना चाहिए. इसके साथ धन आने पर जो व्यक्ति अपनी मूल स्थिति को भूला देता और अहंकार के साथ दूसरों के साथ पेश आता है, उससे लक्ष्मी जी नाराज होती हैं. ऐसे लोगों के जीवन में वैभव अधिक समय तक नहीं रहता है. धन के मामले में व्यक्ति को बहुत सजग और जागरूक रहना चाहिए. धन का लोभ अवगुणों में वृद्धि करता है.More Related News