
सफलता की कुंजी: अवसरों का हर हाल करें सम्मान, आदरभाव से संवरता है कार्य व्यापार
ABP News
Safalata ki kunji : अवसर सफलता की सीढ़ी बनते हैं. इनके प्रति सदैव आदरभाव रखा जाना चाहिए. इससे किसी अवसर का महत्व कम-ज्यादा नहीं होता कि वह कितना बड़ा या छोटा है.
अवसरों की तलाश हर किसो को होती है. प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए मौके और मंच अनिवार्य हैं. इनके लिए लोग हर समय प्रयासरत रहते हैं. कई बार जीवन में लोग अवसरों को छोटा जानकर उन्हें महत्व नहीं देते है. उन्हें छोड़ देते हैं. इन अवसरों के प्रति उनके मन में आदरभाव का अभाव रहता है, जबकि सफलता का नियम कहता है कि प्रत्येक अवसर के लिए व्यक्ति को सम्मान का नजरिया रखना चाहिए. समाज में ऐसे कई किस्से सुने देखे गए हैं कि साधारण से दिखने वाले अवसर ने व्यक्ति को असाधारण सफलता दिला दी. इसके विपरीत कई बड़े अवसरों ने लोगों को भटका दिया. वास्तविकता यह है कि जीवन सतत संघर्ष और सक्रियता का परिणाम है. इसमें जो मौके जिस समय बनें उन्हें पूरे मनोयोग से स्वीकार किया जाना चाहिए.More Related News