
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का विवादित बयान, बोले- 'शादी की उम्र सीमा बढ़ाने से लड़कियां आवारगी करेंगी'
ABP News
Shafiqur Rahman Barq News: समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि लड़कियों की शादी की उम्र सीमा बढ़ाने से वो और ज्यादा आवारगी करेंगी.
Samajwadi Party MP Shafiqur Rahman Barq Statement: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश कुमार के बयान के बाद एक और राजनेता का शर्मनाक बयान सामने आया है. समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि लड़कियों की शादी की उम्र सीमा बढ़ाने से वो और ज्यादा आवारगी करेंगी. कल कैबिनेट ने लड़कियों की शादी की उम्र सीमा लड़कों के बराबर यानी 21 साल करने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए शफीकुर्रहमान ने ये बयान दिया है.
इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार का मर्यादा तार-तार करने वाला बयान सामने आया था. उन्होंने कर्नाटक विधानसभा के पटल पर खड़े होकर बलात्कार जैसे गंभीर मुद्दे पर अर्मयादित टिप्पणी की थी.