
सपा सांसद पर भड़के मोहसिन रजा, बोले- ये समाजवादी पार्टी जिताओ शरीया कानून लाना चाहते हैं
ABP News
यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने सपा सांसद एसटी हसन के बयान पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये लोग समाजवादी पार्टी जिताओ शरीया कानून लाना चाहते हैं.
लखनऊ. यूपी के मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन के बेतुके बयान पर योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने तंज कसा है. मोहसिन रजा ने सपा सांसद पर तीखा वार किया है. उन्होंने कहा कि सपा सांसद एसटी हसन के बयान से साफ होता है कि ये देश के संविधान में विश्वास रखने वाले लोग नहीं हैं. मोहसिन रजा ने आगे कहा कि सपा सांसद चाहते हैं समाजवादी पार्टी जिताओ शरीया क़ानून लाओ. इनकी बोली और आईएस की बोली एक जैसी है. हसन और सपा के नेताओं को नाइंसाफी इसलिए नजर आ रही है कि बरसाना में होली क्यों हो रही है. सीएए कानून क्यों आ रहा है. धारा 370 क्यों समाप्त कर दी गयी. अयोध्या में दीपोत्सव क्यों हो रहा है. प्रभु श्री राम जी का भव्य मंदिर क्यों बन रहा है. अयोध्या में जबकि हमने तो कारसेवकों पर गोली चलवा दी थी तो इनकी असल पीड़ा ये सारी हैं.More Related News