सपा सांसद के बेतुके बोल, कोरोना वायरस और तूफान के लिए बताया मोदी सरकार को जिम्मेदार
ABP News
सपा सांसद एसटी हसन ने देश में कोरोना संक्रमण और हाल ही में आए तूफानों के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि शरियत में छेड़छाड़ की वजह से आपदाएं आईं.
मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन ने कोरोना संक्रमण और हाल ही में आए तूफान को लेकर बेतुका तर्क दिया है. एसटी हसन ने इसकी लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि ये सब प्राकृतिक आपदाएं हमारे देश में इसलिए आ रही हैं क्योंकि बीजेपी सरकार ने शरियत में दखलअंदाजी की है. "आसमान वाला इंसाफ करता है"उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी कानूनों के ज़रिये मुसलमानों को निशाना बनाया गया. पिछले सात साल में सरकार ने सिर्फ धार्मिक भेदभाव पैदा करने वाले कानून बनाये. सरकार की नाइंसाफी की वजह से महामारी और दो बार तूफान आ चुके हैं. अगर जमीन वाले इंसाफ नहीं करते हैं तो फिर आसमान वाला इंसाफ करता है.More Related News