
सपा सांसद आजम खान की हालत स्थिर, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा है इलाज
ABP News
सपा नेता लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. फिलहाल, आजम खान को दो लीटर ऑक्सीजन के साथ वार्ड में रखा गया है और उनकी तबीयत अभी स्थिर है. डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान की तबीयत स्थिर है और उनका मेदांता अस्पताल में उपचार जारी है. मेदांता अस्पताल की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन में बताया गया कि, 'आज दिनांक 22 मई को 72 वर्षीय सपा सांसद आजम खान को दो लीटर ऑक्सीजन के साथ वार्ड में रखा गया है और उनकी तबीयत अभी स्थिर है. वहीं, उनके पुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला खान (30) की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है और उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.' मेदांता अस्पताल में कराया गया था भर्ती सीतापुर के जिला कारागार में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए मोहम्मद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान को 9 मई को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था.More Related News