सपा सांसद आजम खान की हालत में हो रहा सुधार, ऑक्सीजन की पड़ रही कम जरूरत
ABP News
आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान को नौ मई की शाम को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह और उनके बेटे सीतापुर के जिला जेल में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद मोहम्मद आजम खान (72) की हालत में सुधार हो रहा है. मेदांता अस्पताल की ओर से रविवार को जारी एक बयान में बताया गया कि कोविड के कारण गंभीर संक्रमण की वजह से खान को अब भी आईसीयू में रखा गया है, लेकिन उन्हें कल की अपेक्षा ऑक्सीजन की जरूरत कम पड़ रही है. बयान के अनुसार, रविवार को खान की तबीयत बेहतर और संतोषजनक है और उनका इलाज गंभीर संक्रमण रोग प्रोटोकॉल के तहत मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ की ‘क्रिटिकल केयर टीम’ के डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में चल रहा है.More Related News