![सपा में 'क्लेश': नाराज शिवपाल-आजम ने मिलाया हाथ तो अखिलेश का बिगड़ जाएगा एम-वाई समीकरण](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/shipal_yadav_azam_khan_akhilesh_yadav-sixteen_nine.jpg)
सपा में 'क्लेश': नाराज शिवपाल-आजम ने मिलाया हाथ तो अखिलेश का बिगड़ जाएगा एम-वाई समीकरण
AajTak
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा को जिताने के लिए यादव-मुस्लिम समुदाय ने पूरी ताकत लगा दी थी, लेकिन अखिलेश यादव की सत्ता में वापसी नहीं हो सकी. चुनाव नतीजे के बाद से सपा अंदरूनी कलह से जूझ रही है. शिवपाल यादव की नाराजगी के बाद अब आजम खान खेमे से भी बगावती सुर उठने लगे हैं. ऐसे में शिवपाल और आजम आपस में हाथ मिलाते हैं तो अखिलेश की सियासी चिंता बढ़ सकती है.
उत्तर प्रदेश की सियासत में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भले ही मुलायम सिंह यादव के सियासी वारिस के तौर पर खुद को स्थापित करने में सफल दिख रहे हों, लेकिन अब पार्टी में 'क्लेश' भी मच गया है. सपा के टिकट पर चुनाव जीते चाचा शिवपाल यादव पहले से ही बागी रुख अख्तियार किए हुए हैं तो अब आजम खान खेमे से भी नाराजगी से स्वर उठने लगे हैं. ऐसे में अगर नाराज शिवपाल-आजम खान आपस में हाथ मिलाते हैं तो अखिलेश यादव का मुस्लिम-यादव (एम-वाई) समीकरण बिगड़ सकता है.
यूपी विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही सपा में उथल-पुथल से लेकर पार्टी में अंदरूनी कलह भी बढ़ती जा रही है. पहले चाचा शिवपाल नाराज हुए, वह सीएम योगी से मुलाकात तक कर चुके हैं. इसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं भी तेज हो गई थी, लेकिन शिवपाल यादव को लेकर बीजेपी फिलहाल किसी तरह की कोई जल्दबाजी में नहीं दिख रही है. वहीं, शिवपाल यादव भी अभी वक्त का इंतजार कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने कहा कि जल्द ही सियासी भविष्य को लेकर फैसला लेंगे.
शिवपाल के बाद अब रामपुर से विधायक और सपा के कद्दावर मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले मोहम्मद आजम खान के खेमे से भी अखिलेश यादव के खिलाफ बगावती सुर उठने लगे हैं. आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली शानू ने एक कार्यक्रम में कहा कि पिछले ढाई साल में अखिलेश यादव ने आजम खान को जेल से छुड़ाने के लिए किसी तरह का कोई प्रयास नहीं किया. वो सिर्फ एक बार मिलने सीतापुर जेल गए इसलिए वह आजम खान से कहेंगे कि अब फैसला लेने का वक्त आ गया है. साथ ही आजम खान को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाने का भी उनका दर्द छलका.
आजम खान खेमे के बयान भी कहीं न कहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ साफ नाराजगी दिख रही है. सपा नेता सलमान जावेद राईन ने बुधवार को अखिलेश यादव द्वारा आजम खान, सपा विधायक नाहिद हसन और शहजिल इस्लाम के लिए आवाज ना उठाने के सवाल पर सपा इस्तीफा दे दिया है. जावेद राईन ने कहा कि जो नेता (अखिलेश) अपने विधयाकों के लिए आवाज नहीं उठा सकता वह अपने कार्यकर्ताओं के लिए क्या आवाज उठाएगा? इसलिए ऐसे दल में अब उन्हें नहीं रहना.
शफीकुर्रहमान बर्क भी बढ़ा रहे चिंता
संभल के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क भी बीच-बीच में ऐसे बयान दे देते हैं, जिससे सपा के सामने असहज स्थिति पैदा हो रही है. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा था कि सपा मुस्लिमों की आवाज नहीं उठा रही है. सपा के बड़े मुस्लिम चेहरों की नाराजगी सपा के सियासी समीकरण को कमजोर कर सकती हैं. यादव-मुस्लिम कौबिनेशन के भरोसे ही सपा को 2022 के विधानसभा चुनाव में 111 सीटें और गठबंधन को 125 सीटें मिली हैं. सपा गठबंधन से कुल 34 मुस्लिम विधायक बने हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.
![](/newspic/picid-1269750-20250217022844.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.