
सपा, बसपा और कांग्रेस मिलकर लड़ें चुनाव फिर भी यूपी में नहीं जीतने वाले : केशव प्रसाद मौर्य
NDTV India
केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष बरसाती मेंढक बताते हुए कहा कि कोई मंदिर नहीं जाने वाला था और न मंदिर की बात करने वाला था, बीजेपी सरकार की वजह से अब सब बात कर रहे हैं. मौर्य ने दावा कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 325 से अधिक सीट मिलेंगी.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को वाराणासी पहुंचे. यहां उन्होंने राज्य की विपक्षी पार्टियों पर जुबानी हमला बोला. मौर्य ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस मिलकर भी लड़ें फिर भी राज्य में उनकी सरकार नहीं आने वाली. उन्होंने बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें गंगा कि सफाई के बदले अपनी पार्टी की सफाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस से कोई प्रभावित नहीं होने वाला है. जनता के बीच संकट के बीच दिखाई न देने वाले चुनाव के समय दिखाई दे रहे हैं. राहुल गांधी को लेकर मौर्य ने कहा, 'राहुल गांधी को फोटो खिंचवाने का शौक है इसलिए वह ट्रैक्टर पर चल रहे हैं. जो किसानों के नाम पर आंदोलन कर रहें हैं वो नाटक कर रहे हैं.More Related News