![सपा ने 2022 विधानसभा चुनाव से पहले खेला बैकवर्ड कार्ड, निषाद समाज के वोट पर है नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/939ce8d16ea1792091fbe03a3e2b94ae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सपा ने 2022 विधानसभा चुनाव से पहले खेला बैकवर्ड कार्ड, निषाद समाज के वोट पर है नजर
ABP News
सपा की नजर निषाद समाज के वोटरों पर है. इसी के चलते सपा कानपुर देहात सहित प्रदेश के सभी जिलों में पूर्व सांसद और दस्यु सुंदरी फूलन देवी के जन्मदिन को भव्य तरीके से मनाया.
Kanpur: समाजवादी पार्टी ने 2022 विधानसभा चुनाव से बैकवर्ड कार्ड खेला है. निषाद समाज को साधने के लिए ये कवायद शुरू की गई है. फूलन देवी के जन्मदिन के बहाने निषाद वोटरों पर सपा की नजर है. चुनाव से पहले निषाद समाज को लुभाने में लगी सपा ने फूलन देवी को याद किया और पिछड़ों को जोड़ने की मुहिम को भी रफ्तार दी. सपा ने भव्य तरीके से फूलन देवी का जन्मदिन कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी राजपाल कश्यप हुए शामिल. इस दौरान सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. राजपाल कश्यप ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी पर भी निशाना साधा. जातिगत समीकरण साधने की कोशिश 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले हर पार्टी अपने वोटरों और जातिगत समीकरण को साधने में लगी है. कोई ब्राह्मण कार्ड खेल रहा है, तो कोई जातिगत समीकरण को साधने के लिए बैकवर्ड कार्ड खेल रहा है. ऐसे में समाजवादी पार्टी ने पिछड़ों को साधने की कवायद शुरू कर दी है. सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप को इस इस बार निषाद समाज के साथ-साथ पिछड़ों को साधने और एक करने की बागडोर दी गई है.More Related News