![सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने योगी सरकार पर किया वार, बोले- सूबे में चारों तरफ केवल आह सुनाई पड़ रही है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/a6128f41e6b45a12af2762453c847872_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने योगी सरकार पर किया वार, बोले- सूबे में चारों तरफ केवल आह सुनाई पड़ रही है
ABP News
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी ने योगी सरकार पर तीखे हमले किए हैं. उन्होंने कहा कि योगी सरकार खुद कुछ करना नहीं चाहती है और दूसरों को कुछ करते हुए भी नहीं देखना चाहती है. सरकार के इसी रवैये के कारण चारों तरफ केवल आह सुनाई पड़ रही है.
बलिया: उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने बुधवार को कहा कि कोविड महामारी के मौजूदा दौर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम का अधिकतम समय अखबारों में हेडलाइन तय करने और उसे प्रचारित कराने में लग रहा है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार के शब्दकोश में दायित्व बोध और दया नाम का शब्द ही नहीं है. योगी सरकार पर किए हमले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए योगी सरकार पर तीखे हमले किए. इलाहाबाद उच्च न्यायालय की तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार के लिए कड़े शब्दों के प्रयोग का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को दायित्व बोध कराने और इसमें दया की प्रवृति विकसित करने के लिए इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी है.More Related News