
सपा नेता आजम खान की तबीयत सीतापुर जेल में बिगड़ी, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती
NDTV India
उत्तर प्रदेश : आज़म खान पर बीजेपी सरकार आने के बाद सौ से ज़्यादा एफआईआर हो चुकी हैं, जिनमें जमीन कब्जा करने, बिजली चोरी, किताब चोरी, भैंस चोरी, बकरी चोरी के भी मामले हैं. सीतापुर जेल में आज़म खान के साथ उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम खान भी बंद थे.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) को सीतापुर जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्बुलेंस से लखनऊ ले जाया गया है, जहां उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है. जेल में उनकी जांच करने पहुंची डॉक्टर्स की टीम ने बताया कि उन्हें सीने में दर्द और सांस फूलने की शिकायत है.आजम खान पिछले साल फरवरी से सीतापुर जेल में बंद हैं. उन्हें कोरोना की शिकायत के बाद तबीयत ज़्यादा बिगड़ने पर 9 मई को लखनऊ के मेदांता में भर्ती किया गया था. उन्हें किडनी में भी ज़्यादा तकलीफ थी.More Related News